जमशेदपुर -: जमशेदपुर नगर निगम (जेएनएसी) ने सोमवार को साकची क्षेत्र में नक्शा विचलन के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। इस दौरान, जेएनएसी के पदाधिकारियों की उपस्थिति में दो होल्डिंग नंबरों में कार्रवाई की गई।
होल्डिंग नंबर 111 और 112 में स्थित मीठी मिर्ची के बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था की गई। इसके लिए, बेसमेंट में जानेवाली सीढ़ियों को तोड़कर रैंप का रूप दिया गया, ताकि वाहन बेसमेंट तक पहुंच सकें और वहां पार्किंग की जा सके।
इसके बाद, जेएनएसी अधिकारी दल बल के साथ होल्डिंग नंबर 104 स्थित टाइटन आइ शोरूम पर भी पहुंचे और कार्रवाई शुरू की। यहां, कांच की पार्टीशन होने के कारण, कांच का पार्टीशन हटाते हुए बेसमेंट तक पहुंचने का रास्ता बनाया गया, ताकि वहां रैंप बनाकर बैसमेंट में वाहनों की पार्किंग कराई जा सके।
यह कार्रवाई उन भवनों के खिलाफ की जा रही है, जहां नक्शा विचलन कर व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। जेएनएसी ने जमशेदपुर के विभिन्न भागों में स्थित ऐसे भवनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है, ताकि नक्शा विचलन पर लगाम लगाई जा सके।