Breaking
Sun. Jul 20th, 2025

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के स्थापना दिवस – 22 जुलाई* के तहत 9 दिवसीय कार्यक्रम 9 पूर्व अध्यक्षों के सम्मान

इसी क्रम में*मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा* द्वारा आज 22 जुलाई, 2024 सोमवार को प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच स्थापना दिवस के अवसर पर आज हमारे पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष *श्री नंदलाल अग्रवाल जी* के सम्मान में रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक,सदर अस्पताल, खासमहल में किया गया।इस शिविर में कुल 12 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष अशुंल रिंगसिया, सचिव विजय सोनी, कोषाध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल, उमंग अग्रवाल, सौरव अग्रवाल, आदि का योगदान रहा।

 

*अंशुल रिंगसिया*

*शाखा अध्यक्ष*

 

*विजय सोनी*

*शाखा सचिव*

 

*शिव चौधरी*

*संयोजक*

 

*प्रतीक अग्रवाल*

*कोषाध्यक्ष*

Related Post