Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

।बरवाडीह: 80 फीट ऊंची पानी टंकी से गिरने से मजदूर की मौत,मुंशी और संवेदक फरार *

 

पलामू।बरवाडीह थाना क्षेत्र के रेलवे लाइन के समीप पहड़तल्ली में निर्माणाधीन 80 फीट ऊंची पानी टंकी से गिरने के कारण एक मजदूर की मौत हो गई। घटनास्थल पर बिना सेफ्टी बेल्ट के कार्य धड़ल्ले से चल रहा था। मौके से मुंशी और संवेदक फरार हो गए हैं। मृतक मजदूर की पहचान धनबाद जिले के बलियापुल निवासी के रूप में हुई है।

Related Post