जमशेदपुर-करीम सिटी कॉलेज ने आज वन महोत्सव सप्ताह के अवसर पर एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी और वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में भूगोल विभाग और एनएसएस के संयुक्त प्रयास से पेड़ों के महत्व पर गहराई से बात की गई।
मुख्य अतिथि के रूप में करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रियाज, भूगोल विभाग के प्रमुख डॉ. आले अली, सहायक प्रोफेसर डॉ. फरजाना अंजुम, और डॉ. पसारुल इस्लाम ने उपस्थिति दी। इसके साथ ही, एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज भी मौजूद थे।
कार्यक्रम ने “एक पौधा – मां के नाम” थीम के तहत पेड़ों के महत्व को बढ़ावा देने का उद्देश्य रखा। मुख्य वक्ता के रूप में पर्यावरण और सामाजिक कार्यकर्ता, अमित सिन्हा, ने अपने विचार प्रस्तुत किए और पेड़ों की महत्वता पर जोर दिया।
डॉ. आले अली ने भी वन महोत्सव सप्ताह की थीम को व्याख्यान देते हुए कहा, “पेड़ मानव के अस्तित्व के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और हमें इन्हें बचाने का प्रयास करना चाहिए।”
इस संगोष्ठी में भाग लेने वाले 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भी इस महत्वपूर्ण समारोह को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।