Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

प्रभु जगन्नाथ भगवान महास्नान यात्रा, अमावश्य को होंगे नवजीवन दर्शन

चांडिल श्री साधु बांध मठिया दशनामी नागा संन्यासी जूना अखाड़ा चांडिल में शनिवार जेष्ठपूर्णिमा के अवसर पर जगन्नाथ महाप्रभु की महास्नान यात्रा विधि – विधान के साथ संपन्न. फदलोगोडा काली मंदिर महंत सह जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विद्यानंद सरस्वती के सानिध्य में जमशेदपुर से आमंत्रित पंडित मधुसूदन जोशी और सहयोगी पुजारियों के द्वारा वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा,भाई बलराम को दूध,दही,घी,गंगा जल,चंदन,पंचामृत सहित हल्दी लेपन कर महास्नान कराया गया. पूजा अर्चना महाआरती के पश्चात माह प्रसाद का वितरण किया गया जिसमे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.महंत विद्यानंद सरस्वती ने बताया महास्नान के बाद भगवान जगन्नाथ बीमार पड़ जायेगे और अज्ञात वास चले जायेंगे इस क्रम में खास काढ़ा बनाकर पिला कर उपचार किया जाएगा . अमावश्या को गर्भ गृह से बाहर आने बाद भगवान का नेत्रदान होंगा. जगन्नाथ महाप्रभु की पूजा अर्चना के पश्चात नए वस्त्र पहनाए जाएंगे, और नवजीवन दर्शन देंगे .7 जुलाई को रथ यात्रा भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा भाई बलराम के साथ रथ पर सवार हो कर मौसी बड़ी जायेगे. इस अवसर जयदा मंदिर महंत केशवानंद सरस्वती, महंत इंद्रानंद सरस्वती,सांसद प्रति निधि विशाल चौधरी, पूर्व जीप सदस्य मधु सूदन गोराई,ग्राम प्रधान मनोज राय, खगेन महतो,दीपू जायसवाल, दिवाकर सिंह, मयंक रूंगटा, जितेंद्र सिंह , अभिषेक कुमार ,आदि उपस्थित थे.

Related Post