Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

नीमडीह प्रभार दारोगा बिनोद टुडू ‘ मेरी मर्जी, मेरी थानेदारी ?

चांडिल मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के गृह जिले नीमडीह थाना में प्रभार दारोगा बिनोद टुडू ‘ मेरी मर्जी, मेरा थानेदारी. की तर्ज पर चला रहे है,थानेदारी ?,और कानून को ढेंगा. आइए बताते है – नीमडीह थाना क्षेत्र के हुंडरू पाथरडीह की लड़की का अश्लील वीडियो बनाने वाले मामले में शिकायतकर्ता पीड़िता का पिता मनोहर गोराई ने नीमडीह थाना में आरोपी अजय गोराई के नाम पर की थी .लेकिन प्रभार दारोगा बिनोद टुडू ने आरोपी के पक्ष में फायदा पहुंचने के लिए 16 जून को पीड़िता के भाई मनीष गोराई को दिन 11 बजे बुलाती है और हिरासत में लेकर हाजत में डाल देती है और जबरन केस वापसी का दबाव डाल कर एक रात और दो दिन रखती है जब न्यूज चला की गैर कानूनी तौर पर मानवाधिकार का उलंघन संविधान 21 वे अनुच्छेद के तहत. आनन फानन 18 को मामला दर्ज कर निजी मुचलके पर पीड़िता के भाई को छोड़ देते है. अब देखिए क्या है मन मानी मर्जी थानेदारी – 16 को पीड़िता की शिकायत पर उसके भाई मनीष गोराई को हाजत में दो दिन रखते है 18 को मामला दर्ज कर रात्रि 8 बजे छोड़ देते है और दो दिन बाद थाना में पीड़िता का मामला दर्ज करते है और आरोपी को खुले आम छोड़ दिया . प्रभार नीमडीह दरोगा बिनोद टुडू की क्रिया कलाप के संबंध में चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील रजवार से दो बार पूछा गया तो लीपापोती वाला जबाव मामले की जांच होंगी . अब सवाल ये है की कानून के रखवाले ही जब कानून की धज्जियां उड़ाएंगे तो कैसे चलेगी विधि व्यवस्था , आमजनों का पुलिस प्रशासन पर विश्वास कैसे होंगा ? पुलिस निरीक्षक ने फोन उठाया ही नहीं तो ज़बाब क्या देंगे ? क्या पीड़िता को इंसाफ मिलेगा या अनुसंधान के नाम पर लीपापोती होंगी.

Related Post