चांडिल कपाली ओपी अंतर्गत मिल्लत नगर में विगत 18 मई को दिनदहाड़े कटहल तोड़ने को लेकर भाई की निर्शंस हत्याकांड में शामिल 5 अभियुक्तो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने बताया – तकनीकी और मानवीय साक्ष्य अनुसंधान के क्रम में छापेमारी टीम द्वारा – 1. बरकत अली उम्र 24, 2.रहमत अली उम्र 21, 3.रहीम अली उम्र 19 वर्ष, 4 हैदर अली 18 वर्ष, 5.अहमद अली उम्र 53 वर्ष .सभी मिल्लत नगर , रहमत आलम मस्जिद के सामने कपाली ओपी अंतर्गत निवासी. हत्याकांड में प्रयुक्त लोहे की पाईप, और तीन एंड्रॉयड फोन भी जप्त किए गए है. साथ ही उन्होंने बताया जेड अभियुक्त अहमद अली का अपराधिक इतिहास रहा है – चांडिल थाने में 26 मार्च 2023 में कांड संख्या – 66/23 भा. द. वि. 323/341/325/307/504/506/34 का मामला दर्ज है. इस छापेमारी दल में डी. एस.पी. सुनील रजवार, पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार, थाना प्रभारी सोनू कुमार सहित शस्त्रबल के जवान शामिल थे.

