घाघरा लोहरदगा एनएच 143 ए पथ पर करंजटोली कार वाशिंग सेंटर के समीप तेज आंधी में विशालकाय जामुन का पेड़ सड़क के बीचोबीच गिर पड़ा जिससे ढाई घंटे तक यातायात बाधित रहा। घटना करीब 4 बजे अपराह्न की है। हल्की बूंदाबादी के साथ तेज आंधी में गिरे पेड़ से यातायात बाधित हुवी और दोनो ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। इस आशय की जानकारी होने पर घाघरा थानां प्रभारी तरुण कुमार मौके पर पहुँच जेसीबी के सहारे पेड़ को हटाते हुवे ढाई घंटे बाद यातायात बहाल हो सका। जाम में यात्री वाहनों सहित बॉक्साइट ट्रकों की लंबी कतारें लग गयी। जिससे आम जनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इधर अपराह्न करीब तीन बजे आरंगी जमनीटोली निवासी निर्मला किंडो के घर के छत पर लगे चदरा आंधी में उड़कर पेड़ पर लटक गये। जिससे उसके घर का छत चदरा विहीन हो गया और भारी नुकसान उठाना पड़ा।