Breaking
Wed. Jun 18th, 2025

लूटपाट में शामिल अपराधी को पुलिस ने भेजा जेल

मांडर : थाना क्षेत्र में रविवार की रात शादी समारोह से लौट रहे बेड़ो के सेमरा निवासी अजय उरांव व दो अन्य युवकों से लूटपाट कर भागने के क्रम पकड़े गये अलफाज अंसारी को मांडर पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया. वह टांगरबसली का रहनेवाला है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे टांगरबसली नवाटांड़ रोड में सियार पतरा के समीप परयागो से शादी समारोह से स्कूटी से घर वापस जा रहे अजय उरांव व दो अन्य युवकों से हथियार का भय दिखाकर दो मोबाइल व स्कूटी लूट ली थी. इस दौरान शादी समारोह से ही अजय उरांव के पीछे आ रहे उसके अन्य साथी मौके पर पहुंचे थे. इसके बाद स्टार्ट नहीं होने के कारण लूटी गयी स्कूटी को छोड़ सभी अपराधी वहां से भाग निकले. इसी क्रम में युवकों ने हिम्मत दिखायी और एक अपराधी अलफाज अंसारी को खदेड़कर पकड़ा. बाद में पुलिस को सौंप दिया था।

 

मांडर थाना कांड संख्या 71/24 दिनांक 20 5 2024 धारा 395 आईपी सी के प्राथमिकी विधि विरुद्ध दोनों नाबालिकों को ग्राम टांगरबसली थाना मांडर जिला रांची को विधिवत निरोध कर माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा गया है एवं निरोध के पश्चात उक्त दोनों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार एवं गोली को बरामद किया गया है।इससे पूर्व भी एक युवक को मांडर पुलिस ने गिरफ्तार कर मोबाईल लूटने को लेकर न्यायिक हिरासत में भेजा है।

Related Post