पक्षियों को बचाने के लिए गांव में निकाली गई जागरूकता रैली
……..
शिक्षक डॉ सपन कुमार का अनोखा प्रयास तेज गर्मी, गिरते जल स्तर में पक्षियों के लिए कर रहे हैं पेयजल की व्यवस्था
…………
जरमुंडी (दुमका)
…………
दुमका जिले के जरमुंडी प्रखंड के सुदूरवर्ती आदिवासी गांव में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरथर में चलाया ” पशु पक्षियों को बचाना है दाना पानी देना है “अभियान। विद्यालय के बच्चो , शिक्षकों एवम् ग्रामीण ने विद्यालय और आसपास के क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित किया है। तेज धूप एवं लगातार गिरते जल स्तर का असर मानव के साथ पशु पक्षियों पर व्यापक रूप से पड़ रहा है।इस विद्यालय के बच्चों ने पशु पक्षियो को हर रोज पानी देने का अभियान शुरू किया है। इस विद्यालय में 305 बच्चे पढ़ते हैं। ये सभी बच्चे आदिवासी बच्चे हैं। बच्चों ने इसके लिए गांव और आसपास अलग-अलग स्थानों पर छोटे-छोटे मिट्टी के पात्र रखे हैं। इन पत्रों में वे दिन में एक से अधिक बार पचियो के लिए पानी भरते हैं। इस मौके पर प्रधानाध्यापक डॉ सपन कुमार ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग (जलवायु परिवर्तन) बढ़ते तापमान ,मोबाइल रेडिएशन एवं प्रदूषण का असर मानव जाति के साथ-साथ पशु पक्षियों पर भी बहुत ज्यादा पड़ा है ।एक और जहां लगातार तापमान में वृद्धि होती जा रही है वहीं कई ऐसी पक्षियों हैं जो विलुप्त हो चुकी है । हमारी वर्तमान पीढ़ी सिर्फ उनका नाम ही सुन रहा है। आने वाले समय में जो पक्षी बची हुई है उसे बचाने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है, इसके लिए आदिवासी बहुल क्षेत्र में समुदाय के सहयोग से लगातार गिरते जल स्तर को देखते हुए पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था विद्यालय के पोषक क्षेत्र के सभी विद्यार्थियों के घरों के आसपास किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि इस प्रकृति , समाज पर हमारे साथ-साथ पशु पक्षियों को भी बराबर का हक (स्थान) है ऐसी शिक्षा विद्यार्थियों को दी जा रही है। इस मौके पर डुमरथर गांव के मांझी हडाम रामविलास मुर्मू ने कहा कि क्षेत्र में जलस्तर मैं काफी गिरावट देखा जा रहा है जिसका असर पशु पक्षियों पर सबसे अधिक पड़ रहा है। उसको ध्यान में रखते हुए” पक्षियों को बचाना है दाना पानी व्यवस्था करना है” का अभियान चलाया जा रहा है ।प्रधानाध्यापक डॉ सपन ने समुदाय के सहयोग से विद्यालय परिसर के आसपास एवं पोषक क्षेत्र के गांवों में पक्षियों को बचाने के लिए एक मुहिम की शुरुआत की है।
सोमवार को विद्यालय के विद्यार्थियों ने पोषक क्षेत्र में एक जागरूकता रैली निकाली गई और” पक्षियों को बचाना है ,दाना पानी देना है “का नारा बुलंद किया। बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए समुदाय के साथ मिलकर पक्षियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रकृति , समाज पर हमारे साथ-साथ पशु पक्षियों को भी बराबर का हक (स्थान) है ऐसी शिक्षा विद्यार्थियों को दी जा रही है। इस मौके पर डुमरथर गांव के मांझी हडाम रामविलास मुर्मू ने कहा कि क्षेत्र में जलस्तर मैं काफी गिरावट देखा जा रहा है जिसका असर पशु पक्षियों पर सबसे अधिक पड़ रहा है। उसको ध्यान में रखते हुए” पक्षियों को बचाना है दाना पानी व्यवस्था करना है” का अभियान चलाया जा रहा है।इस मौके पर समुदाय ,विद्यार्थियों में काफी खुशी देखी जा रही है।लोकसभा निर्वाचन 2024 में 02 दुमका (अ.ज.जा) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु आगामी 1 जून को मतदान किया जाना है।इस संदर्भ में दुमका प्रखंड के रसिकपुर क्षेत्र में जिला निर्वाची पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने मतदाताओं के बीच मतदाता सूचना पर्चियों का वितरण किया।उन्होंने सभी बीएलओ को निदेश दिया है कि मतदाता सूचना पर्ची हर एक मतदाताओं तक पहुँचे, इसे सुनिश्चित करें।मतदाता सूचना पर्ची मतदाताओं के घर तक पहुचायी जाय तथा मतदाता या मतदाताओं के परिवार के सदस्यों को ही पर्ची दें।
जिला निर्वाची पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने मतदाताओं को यह सुनिश्चित करने के लिए भी प्रेरित किया कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाएं।
मतदाता सूचना पर्ची में मतदाता का नाम, मतदान केंद्र और समय जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध हैं, जिससे मतदाताओं को मतदान के दिन किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।1 जून को होने वाले मतदान के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं, ताकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित हो सके।
संवाददाता मौसम गुप्ता कि रिपोर्ट।