Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

कांग्रेस लोकसभा नामांकन रैली से झामुमो विधायक सहित संगठन नेताओ ने बनाई दूरी ?

चांडिल इंडिया गठबंधन रांची लोकसभा प्रत्याशी सहाय की नामांकन सभा में झामुमो विधायक सहित,झामुमो के वरीय कद्दावर नेताओं का शामिल नहीं होना , नही है सब कुछ ठीक – ठाक ? गठबंधन की खुली पोल. विगत सप्ताह चांडिल रूचाप में कार्यालय उद्घाटन सहित कई चुनावी कार्यक्रमों में विधान सविता महतो, सुप्रियो भटाचार्य और झामुमो संगठन कई पदाधिकारियों सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता जुटे थे . राजनीति हलकों में ये चर्चा आम हो गई की ऐसा क्या हुआ की झामुमो संगठन और उसके कार्यकर्ता ने दूरी बनाई. ईचागढ़ विधा सभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन युवा प्रत्याशी यशस्वी सहाय के प्रति ग्रामीण युवा वर्गो का रुझान देखने को मिल रहा जो नेतृत्व परिवर्तन की ओर इशारा कर रहा है. ईचागढ़ में चुनावी पारा धीरे धीरे चढ़ रहा है ऐसे में ये हालत गठबंधन के रहे तो मुश्किल बढ़ सकती है. हालाकि राजनीति दांव पेच का खेल कोई पुराना नहीं है , दबी जुबान से झामुमो संगठन के नेताओ का कहना कांग्रेस संगठन द्वारा रांची में नामांकन रैली के लिए ईचागढ़ से झामुमो की भागदारी के लिए प्राथमिकता नहीं दी गई.

Related Post