Sat. Jul 27th, 2024

पोटका के हेसड़ा ग्राम वासियों द्वारा बैशाख महीने के तेज धूप को देखते हुए आने जाने वाले लोगों के लिए शुद्ध पेयजल एवं गुड़ चना का व्यवस्था किया गया।

पोटका प्रखंड अंतर्गत हेसड़ा चौक में हेसड़ा ग्रामवासी मिलकर वैशाख महीने के तप्ती गर्मी एवं चल रही लु हवा को देख कर जामुन पेड़ के नीचे बालू हांडी में शीतल शुद्ध पेयजल एवं गुड़ चना का व्यवस्था किया गया। ताकि इस तेज धूप में आने जाने वाला लोगों को पीने के लिए शीतल पेयजल एवं खाने के लिए चना गुड़ मिले। गांव के प्रधान, राम रंजन प्रधान ने कहा कि वैशाख महीना है काफी गर्मी है। हेसड़ा चौक बस स्टैंड में यात्रियों का आना जाना लगे रहता है । काफी गर्मी होने के कारण यात्रीओ को पेयजल के लिए परेशानी उठाना पड़ रहा है ,बगल में हरीमंदिर के सामने एक चापानल है जो कि खराब पड़ा हुआ है, इसीलिए हेसड़ा ग्राम वासियों द्वारा हेसड़ा चौक में आने-जाने जाने वाले यात्रियों के लिए शीतल पेयजल एवं खाने के लिए गुड़ चना का व्यवस्था किया गया है । इस मौके पर रामरंजन प्रधान, बिरेंची सीट, नरेश बेरा, बापी बेरा, श्यामल पानी, उमाकांत सेट, समीर पानी आदि उपस्थित रहे।

 

Related Post