चांडिल राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का , ईचागढ़ क्षेत्र के विस्थापित आश लगाए कर रहे है इंतजार . सरायकेला जिला अंतर्गत दो विधान सभा क्षेत्र आते है सरायकेला और ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र. यहां पर एक कहावत सटीक बैठती है एक आंख में सुरमा दूसरे में काजल . कब आयेगा वो दिन जब सरायकेला विधायक सह राज्य के मुख्य मंत्री चंपाई सोरेन का गृह जिला अंतर्गत चांडिल अनुमंडल का दौरा करेंगे . चंपाई सोरेन के मुख्यमंत्री बनने के बाद सुवर्णरेखा बांध विस्थापितो में चाहत जगी की राज्य का नेतृत्व बदला, सरकार बदली अब हमारे आंसू पोछने , आयेंगे ? लेकिन मुख्य मंत्री के गृह जिले अंतर्गत ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र की जनता आज आश लगाए एक टक देख रही है की एक दौरा हो जाता तो क्षेत्र की कई समस्याओं में एक प्रमुख रूप से विस्थापितो की दुर्दशा पर नजरे इनायत करते तो कुछ राहत विस्थस्पितो को मिलता. मुख्य मंत्री चंपाई सोरेन कई बार गृह जिले के दौरे पर आए लेकिन ईचागढ़ के विस्थापित क्षेत्र अनदेखी से विस्थापितो के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है. विस्थापितों की माने तो गृह जिले के मुख्य मंत्री चंपाई सोरेन विस्थापिति की समस्या से अच्छी तरह से वाकिफ है अब नही तो कभी नहीं सुधरेगी विस्थापित क्षेत्र के हालत.