Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

17 अप्रैल को रामनवमी पर बाईक रैली

चांडिल स्टेशन पुराना पेट्रोलपंप स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में श्रीराम सनातन समिति चांडिल के द्वारा आगामी 17 अप्रेल रामनवमी के शुभअवसर पर विशाल शोभायात्रा सह बाइक रैली हेतु ध्वजा पूजन किया गया।

श्रीराम सनातन समिति के अध्यक्ष आकाश महतो ने कहा कि ध्वज पूजन के साथ ही पूरे चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में समिति के सदस्यों के द्वारा भगवा झंडा लगाना प्रारंभ कर दिया गया है।

इस वर्ष की रामनवमी बहुत ही खास होने वाली है क्योंकि लगभग 500 वर्षों के बाद प्रभु श्रीराम जी टेंट से मंदिर में विराजमान हुयें है और मंदिर में विराजमान होने के बाद 17 अप्रेल 2024 पहला रामनवमी है। इसीलिए समिति ने ठाना है पूरे चांडिल क्षेत्र को भगवा भगवा करना है

इस कार्यक्रम में समिति के महासचिव विमलेश मंडल, महामंत्री भास्कर मिश्रा, सूरज मिश्रा, शेखर गांगुली, नवीन महंती, सजल कर्मकार, छोटू प्रामाणिक, सुदीप्त पॉल, राहुल नाग, नयन सिंह, शशि मिश्रा, पीयूष दत्त, विद्याधर गोप, उदित, यश, सोबिक, कार्तिक आदि सेंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Post