Sun. Sep 8th, 2024

वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व स्पेशल पीपी जनार्दन यादव के निधन पर शोक

गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव सहित सैकड़ों लोगों ने दिया श्रद्धांजलि

दुमका। लोकप्रिय वरिष्ठ अधिवक्ता व दुमका के जाने माने समाजसेवी जनार्दन प्रसाद यादव का बुधवार शाम में आकस्मिक निधन हो गया है। सोमवार शाम में सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्थिति में सुधार नहीं होने पर परिवार के लोगों द्वारा बुधवार अपराह्न में दुर्गापुर ले जा रहे थे। नाला बाजार के पास स्थिति बिगड़ने पर स्थानीय अस्पताल में दिखाया गया जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वे अखंड बिहार में संताल परगना जिला के 20-सूत्री समिति के उपाध्यक्ष, कांग्रेस कमिटी के जिला उपाध्यक्ष, दुमका के प्रथम विधि महाविद्यालय के संस्थापक सह प्राचार्य, संताल परगना प्रमंडल के स्पेशल पीपी, शिक्षित बेरोजगार संघ के अध्यक्ष, कोऑपरेटिव बैंक और बाजार समिति के सदस्य पद को शुशोभित कर चुके हैं। उनके आकस्मिक निधन से परिजनों और शुभचिंतकों में शोक की लहर है। गुरुवार सुबह उनके डंगालपाड़ा स्थित उनके आवास पर शुभचिंतकों और सगे संबंधियों ने अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

पार्थिव शरीर सरैयाहाट प्रखंड स्थित उनके पैतृक गांव संग्रामपुर टोंगी होते हुए भागलपुर के बरारी गंगातट पर दाह संस्कार किया जाना है। अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए जिसमें उनकी धर्मपत्नी, दो पुत्र, एक पुत्री 2 पोता 2 पोती और एक नाती और एक नतिनी शामिल हैं। उनके बड़े पुत्र अधिवक्ता धर्मेंद्र नारायण प्रसाद जो जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सदस्य हैं। छोटे पुत्र के एस सौरभ उर्फ बबलू एलआईसी में असिस्टेंट सह लीगल ऑफिसर के पद पर हैं। बेटी मनोरमा यादव पतंजली महिला राज्य कार्यकारिणी सदस्य हैं। इनके निधन पर गोड्डा के पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव ने फोन कर शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि जनार्दन बाबू एक विद्वान अधिवक्ता के साथ उदार व्यक्तित्व के धनी एवं गरीब गुरबों को न्याय दिलाने में काफी ततपर रहते थे। वे जीवन पर्यन्त समाजसेवी के रुप में काम करते रहे। इनके अलावे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निशिकांत प्रसाद सहित कई लोगों ने नोनीहाट में, बार एसोसिएशन के महासचिव राकेश यादव, सीडब्ल्यूसी के चैयरपर्सन डॉ अमरेन्द्र कुमार यादव, सदस्य डॉ राजकुमार उपाध्याय, बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव राघवेंद्र नाथ पांडेय, अधिवक्ता पंकज यादव, मनोज कुमार साह, मणिकांत लायक, शिवनारायण दर्वे, सिकंदर मंडल, जयकांत यादव, असलम परवेज, अजय कुमार गुप्ता, घनश्याम लायक, गौरव मिश्रा, भवेश यादव, शैलेंद्र रॉय, विधि लिपिक संघ के सचिव कंचन यादव, मनोज यादव, बिनोद यादव, कलाम कादरी, एलआईसी कर्मी, अधिवक्ताओं सहित सैकड़ों लोगों ने उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

 

संवाददाता मौसम गुप्ता कि रिपोर्ट।

Related Post