Breaking
Sat. May 10th, 2025

आदित्यपुर जमशेदपुर मार्ग , ठेलावालो से ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने वसूला

आदित्यपुर : आदित्यपुर जमशेदपुर मार्ग , सड़क किनारे लगाए गए ठेला धारियों से यातायात प्रभारी ने वसूला फाइन,

सभी ठेला दुकानदारों को पीआर बांड पर छोड़ा. आदित्यपुर में सड़क के किनारे अवैध रूप से ठेले लगाकर फेरी करनेवालों के विरुद्ध शुक्रवार को सरायकेला यातायात प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने शेरे पंजाब चौक, आकाशवाणी चौक से करीब आधा दर्जन फल लदे ठेला को जब्त कर थाना लाकर फाइन वसूली कर छोड़ा. जिले के यातायात प्रभारी ने बताया

शनिवार से सड़कों के किनारे ठेला लगाने वाले को पकड़कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने बताया कि मुख्य मार्ग और क्रॉस रोड को ठेला लगाकर जाम कर दिया जाता है जिससे ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा जाती है. इसलिए इसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है जो खरकई पुल से आरआईटी मोड़ तक प्रभावी रहेगा.

Related Post