Sat. Jul 27th, 2024

श्री हनुमान जी के ध्वज स्थापना के साथ,पाँच दिवसीय महायज्ञ के लिए भूमि पूजन

विगत वर्ष से पुरु सनातन समाज द्वारा भव्य नव निर्माण शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 23 अप्रैल से 27 अप्रैल तक होगी जिसका आज विधिवत रूप में पूजा अर्चना के साथ शुरुवात किया गया।इससे पहले श्री हनुमान जी के ध्वज को जय श्री राम व जय हनुमान के नारों के साथ पूरा गांव में भ्रमण कराया गया। यज्ञ के मुख्य आचार्य नीरज त्रिपाठी,यज्ञ पुजारी सतीश प्रशाद, अनिल ठाकुर, श्रीनाथ ठाकुर द्वारा विधिवत ध्वज पूजन कर स्थापित किया गया।

निर्माण समिति के अध्यक्ष मुकेश बैठा ने कहा कि मंदिर निर्माण कर युवाओं में धर्म के प्रति जागरुकता एवं सनातन धर्म के प्रति संस्कार के संकल्प के उदेश्य से धर्म प्रेमियों ने भव्य मंदिर निर्माण का बीड़ा उठाया है। संरक्षक मिथलेश सिंह के देख रेख में सम्पूर्ण निर्माण कार्य समिति के द्वारा किया जाना है। मीडिया प्रभारी राजीव गुप्ता द्वारा महायज्ञ के आगमी कार्यक्रम की जानकारी दी गई। मौके पर

उपस्थित सैकड़ो महिलाऐं,यज्ञ सह मंदिर समिति के महेंद्र साहू,संतोष साहू,आदित्य ठाकुर, पप्पू कुमार,प्रणव साहू,लक्ष्मीनाथ साहू,अरुण साहू, सुगम्बर साहू, नन्दलाल महली, किशोर सिंह, संजीव ठाकुर, संतोष ठाकुर सहित सैकड़ो ग्रमीण उपस्थित थे।

Related Post