Sat. Jul 27th, 2024

पोटका के हाता हेंमसन रेस्टोरेंट हॉल में उभरते मुद्दों पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सरकारी अधिकारियों के साथ एक दिवसीय वार्तालाप का आयोजन ।

पोटका के हाता हेमसन रेस्टोरेंट हल में उभरते मुद्दों पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सरकारी पदाधिकारीओं के साथ इकदिवसीय वार्तालाप आयोजन हुआ। इसमें कोल्हान प्रमंडल के तीन जिला पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सरकारी अधिकारीओं की अनुपस्थिति में उभरते मुद्दा पर बारी-बारी से चर्चा हुआ। चर्चा में मुद्दा उभर के आया जैसे की ग्राम सभा के प्रधान के बदली का मुद्दा, फर्जी ग्राम सभा कर सरकारी योजना का कार्य होना, फर्जी ग्राम सभा कर खनन का लीज, असमय बरसा के कारण सुखाड़ की स्थिति एवं रवि फसल पर चर्चा, 200 दिन का मनरेगा कार्य की घोषणा कर 100 दिन का भी कार्य नहीं, बढ़ती बेरोजगारी की समस्या, राशन वितरण प्रणाली के अनियमिता, वन अधिकार वार्ता लागु ना होना, आदि विषय पर चर्चा हुआ। चर्चा में विचार रखने वाले लोग ग्राम सभा फेडरेशन के झारखंड प्रदेश सहलाकर सिद्धेश्वर सरदार, सभा संचालन कर्ता सालगे माडीॅ, हरीश भूमिज, जयपाल सिंह सरदार, मानिक सरदार, पूर्णिमा विरुली, संगीता विरुली, नीरसो हांसदा, चंपा हेंब्रम, चादुराम टुडू, शिशिर हांसदा, जगतपति मंडल, कुमार चंद्र माडी्ॅ, गौरी सरदार, लखविंदर सरदार, जवा टुडू, सुदर्शन भूमिज आदि उपस्थित रहे

Related Post