Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

मैसूर कर्नाटक में आदिम जनजातियों का 26 अगस्त से 28 अगस्त तक मोटे अनाज का मेला

26 अगस्त 2023 को आदिम जनजाति के गैर कृषि सामग्री मोटे अनाज एवं वन औषधि के साथ मोटे अनाज का मेला मैसूर कर्नाटक साहाजा सामरुद्धा के द्वारा आयोजन किया गया है। आज के मेले का उद्घाटन शस्त्रों में झारखंड के आदिम जनजाति सबर एवं पहाड़िया समुदाय के खाद्य सामग्री का प्रदर्शन शामिल है। इसमें विभिन्न प्रकार के कंदा मोटे अनाज एवं विभिन्न प्रकार के साग सब्जी और महुआ को भी प्रदर्शन में रखा गया है। पोटका के बड़ासिगदी पर्यावरण चेतना केदो के महेंद्रर सबर, गांव साहरजुड़ी गवाल काटा पंचायत के निवासी के साथ संस्था के निर्देशक सिद्धेश्वर सरदार, सोनाराम सरदार, गौरी सरदार, उत्तरा सरदार, सूर्यो पहाड़िया, प्रदर्शनी के साथ 28 अगस्त तक शामिल रहेंगे। प्रदर्शनी सामग्री को देशभर के लोग नाम से परिचित हो रहे हैं और खाने के तरीका को भी समझ रहे हैं।

Related Post