Breaking
Thu. Mar 20th, 2025

हल्दी पोखर पूर्वी पंचायत मुखिया देवी कुमारी भूमिज के नेतृत्व में पंचायत के सहियाओ द्वारा घर-घर पहुंच कर कुओं तथा जल जमाब क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव किया गया

बरसात शुरू होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह जल जमा हो जाता है जिसके कारण मच्छर का प्रकोप बढ़ना शुरू हो जाता है। जिससे डायरिया, डेंगू एवं मलेरिया जैसे बीमारियों का खतरा बढ़ता जाता है | इसी के मद्देनजर इन बीमारियों के रोकथाम के लिए 26 अगस्त महिला समानता के शुभ अवसर पर हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत की मुखिया देवी कुमारी भूमिज के नेतृत्व में पंचायत की सहियाओं द्वारा घर-घर जाकर कुओं में तथा जल जमाव के क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया ताकि डेंगू मलेरिया जैसे बीमारियों को रोका जा सके वहीं मुखिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खासकर बरसात के साथ डायरिया का प्रकोप बढ़ता जाता है वही मच्छर का प्रकोप भी बढ़ता है ब्लीचिंग पाउडर जल जमाव के क्षेत्र में छिड़काव करने से जहरीले मच्छर से बचा जा सकता है |

Related Post