15 अगस्त यौमे आज़ादी के शुभ अवसर पर ऑल इंडिया पायामे इंसानियत
फॉर्म हल्दीपोखर शाखा की ओर से हल्दीपोखर बिरसा मुंडा चौक और कोवाली थाना परिसर में जिम्मेदारी प्रशासन के लोग, जनप्रतिनिध ,बैंक कर्मी एवं मीडिया बंधुओं से मिलकर हाथों में गुलाब का फूल देकर सम्मानित एवं अपना पैगाम सुनाया गया ।
यह संस्था 1974 से देश में जनहित के लिए काम करती आ रही है । सबसे अहम उद्देश्य यह है की अपने देश में इंसानियत को सबसे आगे रखें ,धर्म और जाति के भेदभाव किए बिना हर इंसान दूसरे इंसान से प्रेम और भाईचारे के साथ रहे, और उस मुल्क , जिसको सभी ने मिलकर आज़ाद कराया था, उसी तरह मिलजुल कर इस देश को आगे बढ़ाने की कोशिश करे। नफरत को खत्म करके प्रेम और भाईचारे से रहने का संकल्प लेंगे। तमाम लोग पयामे इंसानियत के इस कार्य से बहुत खुश हुए और सब ने यह कहा “कि यह इस वक्त देश की एक अहम ज़रूरत है”.इस मौके पर पायमे इंसानियत
हल्दीपोखर की पूरी टीम एवं जिला परिषद सूरज मंडल, उज्जल मंडल, कोवाली थाना प्रभारी रंजीत ऊंराव, पवन कुमार, काडू प्रधान, आदि उपस्थित रहे