Breaking
Sun. Jul 13th, 2025

योगासन से हमें बहुत सारे बीमारियों से निदान मिलता है, दुखनी माई सरदार।

-पोटका प्रखंड के पोड़ाडीहा पंचायत में 9 वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। योगाभ्यास सुश्री अरुणा सारंगी ने कराई। इस अवसर पर पोड़ाडीहा पंचायत के मुखिया श्रीमती दुखनी माई सरदार ने कहा कि दैनिक योग करने से हमें बहुत सारे लोगों से निदान मिलता है। योग करने के लिए सब को जागरूक भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन पोड़ाडीहा पंचायत के प्रज्ञा केंद्र संचालक मृणाल कांति पाल ने किया। इस कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया श्रीमती दुखनी माई सरदार, पंचायत सचिव अख्तर हुसैन, रोजगार सेवक श्री सुमंत सीट, बादल राणा, सनत राणा, तपन दास, चंदन नायक, बबलू सरदार,रीना भट्टमिश्र आदि उपस्थित हुए।

Related Post