Sun. Sep 8th, 2024

बड़ा सिगदी पर्यावरण चेतना केंद्र की ओर से पोटका के सोना गाढ़ा गांव में, गांव के ग्राम सभा का, ग्रामसभा फेडरेशन निर्माण बैठक का आयोजन हुआ

बड़ा सिगदी पर्यावरण चेतना केंद्र की ओर से तेतला पोड़ा पंचायत के सोना गाड़ा गांव में गांव के ग्राम सभा का, ग्राम सभा फेडरेशन निर्माण बैठक का आयोजन हुआ। तेतला पोड़ा पंचायत के अंतर्गत नौगांव आता है, बैठक की उद्देश्य यह है कि हर ग्राम सभा को मजबूती प्रदान करना तथा सभी ग्रामसभा मिलकर पंचायत स्तर में ग्रामसभा फेडरेशन का निर्माण हो। बैठक में चर्चा हुई कि जंगल का संरक्षण, संवर्धन और गैर कृषि आजीविका के माध्यम से लोग आत्मनिर्भर सील बने तथा हर ग्रामसभा एक दूसरे के अतंरमुखि हो , तथा आपसी समन्वय स्थापित हो। जैसे कि गांव के विकास , गांव के समस्या मिल बैठकर समाधान करें ताकि फेडरेशन के कामकाज का परिणाम आसपास के गांव भी दिखे, यह दुर्गामि लक्ष्य होगा। बैठक में स्रोत व्यक्ति के रूप में जयपाल सिंह सरदार, हरीश भूमिज, जग बंधु संडा, संस्था के निर्देशक सिद्ध सर सरदार, ग्राम प्रधान अजीन सरदार, मियां लाल भूमिज, लोवीन भूमिज, शत्रुघ्न सरदार, उप मुखिया प्रमिला सरदार ,साथ मैं लखींद्रर सरदार, राजू भूमिज, आरती सरदार, गोरी सरदार, अनिता कुमारी, जयंती सरदार ,मेवलाल सरदार, शिवलाल सरदार, गंगामानी सरदार, रवीना सरदार, तुला सरदार, सालगे भूमिज, उसतोला सरदार, आदि उपस्थित रहे

Related Post