जहां पूरा देश मजदूर दिवस के दिन कई औद्योगिक घरानों में, अवकाश घोषित होता है. वहीं झारखंड के माटी के शहर जमशेदपुर में ” बीएसएसआर यूनियन ” एवं ” आमारकार भाषा- आमारकार गर्व ” सरजामदा के संयुक्त तत्वावधान में, आज जमशेदपुर ब्लड सेंटर परिसर में प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन पीएसएफ के सहयोग से, प्रातः 10 बजे से लेकर दोपहर 2 तक आयोजित रक्तदान शिविर में, 61 रक्तवीर योद्धाओं ने आज रक्तदान करते हुए मजदूर दिवस के पावन शुभ अवसर पर जहां अस्पताल में इलाजरत कई जरूरतमंद लोगों के लिए जीवनदाई बनकर इस दिन को समर्पित किया. वहीं सबसे महत्वपूर्ण दो सार्थक रक्तवीर योद्धा क्रमशः सार्थक अग्रवाल ने 58 वां एसडीपी रक्तदान करते हुए 69 वां स्वैच्छिक रक्तदान, सार्थक दास ने अपना पहला एसडीपी रक्तदान करते हुए सातवां स्वैच्छिक रक्तदान, एवं राजकुमार ने अपना पांचवा एसडीपी रक्तदान करते हुए छठा स्वैच्छिक एवं सुरक्षित रक्तदान के आंकड़े को पूर्ण किया. और इसी के साथ एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन यानी पीएसएफ ने अपना ” 405 वां एसडीपी रक्तदान ” के आंकड़े को भी पूर्ण कर लिया. इस पावन बेला पर उपस्थित रहे जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम- संजय चौधरी, अनुभवी एवं वरीय चिकित्सक डॉक्टर लव बहादुर सिंह, तकनीशियन अभिषेक धर, सिस्टर सूर्यमणि टु डू, रवि शंकर पात्रो, अरुणभो मोइत्रा, बीएसएसआर यूनियन से दीप सेन, पीयूष रंजन गुप्ता, लगनजीत गांगुली, देवी प्रसाद दास, विनय कुमार, सुब्रतो विश्वास, आमारकार भाषा- आमारकार गर्व संस्था से संजय प्रधान, राजकुमार प्रधान, कमलेश प्रधान, संतोष ओझा, अलोक बारी, तरुण बिसोइ, चंदन कुमार बारी, आनंदो मंडल, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन से निर्देशक अरिजीत सरकार, कुमारेस हाजरा, किशोर साहु,विजोन सरकार, एवं शुभेंदु मुखर्जी. रक्तदान करने के पश्चात सभी रक्तवीर योद्धाओं को जमशेदपुर ब्लड सेंटर, बीएसएसआर यूनियन एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की ओर से प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. वहीं संस्था आमारकार भाषा- आमारकार गर्व के स्थापना दिवस के पावन शुभ अवसर पर संस्था के अध्यक्ष एवं सचिव एवं अन्य सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में, जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम- संजय चौधरी एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.