सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री अपना गौरवषाली इतिहास के 75वां वर्ष पूर्ण कर रहा है। जिसकी स्मृति में प्लेटिनम जुबिली का लोगो की लाँचिंग कार्यक्रम कल मंगलवार, दिनांक 4 अप्रेल, 2023 को संध्या 5.15 बजे चैम्बर भवन में आयोजित किया जायेगा, जिसका उद्घाटन टाटा स्टील के उपाध्यक्ष, जीएसपी एवं सप्लाई चेन पीयूष गुप्ता के कम कमलों से होगा। यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने संयुक्त रूप से दी।उन्होंने कहा सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री जो अविभाजित सिंहभूम जिला की सबसे बड़ी व्यापारिक संस्था है, का इतिहास इन 75 वर्षों में गौरवान्वित करने वाला रहा है। जिसकी स्थापना वर्ष 1948 में कोल्हान के प्रतिष्ठित व्यापारियों द्वारा बिष्टुपुर के एक छोटे से कमरे में कुछ सदस्यों के साथ की गई थी। इसकी स्थापना से लेकर आजतक सिंहभूम चैम्बर ने व्ययवसायियों एवं उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण के प्रति एक प्रतिनिधि के रूप में आगे आकर हमेषा लड़ाई लड़ी है और इनके सम्मानित सदस्यों के सहयोग से व्यापारीहित में जीत हासिल की है। चैम्बर ने हमेषा व्ययवासियों, उद्यमियों और प्रषासन तथा सरकार के बीच सेतु का कार्य किया है। इस कालखंड में चैम्बर ने अनेक उतार-चढ़ाव देखें। वर्तमान में कोल्हान की एक पहचान सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री बन गया है जो आज व्यापारी और उद्योगहित ही नहीं आम जनमानस के मुद्दों को भी प्रमुखता से प्रषासन और सरकार के समक्ष उठाता है। जब देष में भयानक विपदा कोरोना महामारी के रूप में आई तो चैम्बर ने उस वक्त भी प्रषासन एवं सरकार के साथ कदमताल मिलाते हुये व्यापारी हित के साथ-साथ जमषेदपुर के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य किया। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि प्रथम अध्यक्ष स्व. खान बहादुर रूस्तमजी पी.पटेल के नेतृत्व कार्य शुरू करने के बाद आज तक कोल्हान के कुल 27 प्रतिष्ठित लोगों ने चैम्बर को अध्यक्षीय नेतृत्व प्रदान किया है। और इसे यहां तक पहुंचाया है जो अपने 75वें वर्ष में प्रवेष कर रहा है। उन्होंने बताया कि चैम्बर इस 75वें वर्ष को प्लेटिनम जुबिली वर्ष के रूप में बड़े धूमधाम से मनायेगा जिसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है। और इसका लोगो भी बनाकर कर तैयार कर लिया गया है जिसकी लांचिंग कल चैम्बर भवन में अतिथियों, पूर्व अध्यक्षगणों के द्वारा होगा।
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष नितेष धूत, दिलीप गोलेच्छा, महेष सोंथालिया, मुकेष मित्तल, सचिव अनिल मोदी, पीयूष चौधरी, भरत मकानी, सांवरमल शर्मा, कोषाध्यक्ष किषोर गोलछा सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे लोगो लांचिंग कार्यक्रम समारोह में संध्या 5.15 बजे तक अपना स्थान ग्रहण लें और इस इस यादगार समारोह का भागीदार बनें।