प्रतिक संघर्ष फाउंडेशन के नियमित रक्त दाता धीरज कुमार ने 38 बा एसडीपी. अजीत कुमार भगत ने 32 बा एवं 58 वर्षीय चंद्रनाथ सरकार पहला एसडीपी रक्तदान के जरिए निभाया मानव धर्म

13 मार्च 2023, को पीएसएफ एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर के आह्वान पर प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के नियमित रक्तदाता सह जमशेदपुर ब्लड सेंटर के अनुभवी तकनीशियन धीरज कुमार ने जहां अपना 38 बां एसडीपी रक्तदान कर अपना 75 बां स्वैच्छिक एवं सुरक्षित रक्तदान के आंकड़े को पूर्ण किया, वहीं अजीत कुमार भगत ने अपना 32 बां एसडीपी रक्तदान करते हुए 71 बां स्वैच्छिक एवं सुरक्षित रक्तदान के आंकड़े को पूर्ण किया. इसी के साथ न्यूभोको भीस्टस॔ कॉरपोरेशन लिमिटेड ( जोजोबेरा सीमेंट प्लांट ) में कार्यरत चंद्रनाथ सरकार जी ने पहला एसडीपी रक्तदान करते हुए अपना 13 बां स्वैच्छिक एवं सुरक्षित रक्तदान के साथ आज जमशेदपुर ब्लड सेंटर पहुंच एक जीवनदाई बनकर अस्पताल में इलाजरत किसी जरूरतमंद के लिए अपना ” एसडीपी रक्तदान ” कर पेश किया एक मिसाल. इसी के साथ-साथ प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में अपना ” 384 वां एसडीपी रक्तदान ” के आंकड़े को भी पूर्ण कर लिया. सभी रक्तवीर योद्धाओं के अंदर गजब का उत्साह एवं मानव के प्रति अपार प्रेम, मृदुभाषी एवं सरल व्यक्तित्व के स्वामी सदैव किसी भी जरूरतमंद के लिए निरंतर प्रदान कर रहे हैं अपनी सेवाएं. आज रक्तदान करने के पश्चात तीनों रक्तवीर योद्धाओं को जमशेदपुर ब्लड सेंटर की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की ओर से श्रीलेदर्स के कर्णधार ” श्रीमान शेखर डे महाशय ” जी के द्वारा रक्तदान जागरूकता के तहत टी-शर्ट प्रदान किया गया. इस पावन बेला पर उपस्थित रहे जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम- संजय चौधरी, अनुभवी एवं वरीय चिकित्सक डॉक्टर लव बहादुर सिंह, डॉक्टर निर्जला, अनुभवी तकनीशियन धीरज कुमार, अभिषेक धर, सुबीर, शुभंकर एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार, कुमारेस हाजरा, विजोन सरकार, चंद्रनाथ सरकार आदि उपस्थित रहे.