Sun. Sep 8th, 2024

बालिका शिक्षा को बढ़ाया देने के लिए आगे आए रेलवे के इंजीनियर तारा पद सिंह

जहां एक और केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाओं को आगे बढ़ाने हेतु कोई योजनाओं को क्रियान्वित कर रही है वही दूसरी ओर विद दिरी ट्रस्ट जमशेदपुर के संस्थापक सह एस ई रेलवे बहल्दा रोड के सीनियर सेक्शन इंजीनियर तारापदो सिंह ने उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय चाकड़ी में अध्ययनरत वर्ग 10 के मैट्रिक परीक्षा तैयारी करने वाले 50 भूमिज- मुंडा समुदाय के बालिकाओं को भूमिज विकास भवन चाकड़ी में बर्मा गाइड दान स्वरूप दिया। मौके पर दानकर्ता तारापदो सिंह ने कहा की एक शिक्षित लड़की 3 परिवारों को शिक्षित करने का काम करती है। महिला शिक्षित होगी तो समाज की कुरीतियां दूर होगी सुसभ्य समाज का निर्माण होगा साथ ही देश एवं राज्य स्वतह तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ेगा। ट्रस्ट के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में स्वर्गीय घसिया नंद स्मृति सांस्कृतिक आंकड़ा चाकड़ी व भूमिज मुंडा कल्याण समिति सहयोग किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वीरेंद्र सरदार, मंगल सरदार तथा उनके धर्मपत्नी ,पंचायत के मुखिया ,जय हरि सिंह मुंडा, रंजीत सरदार, शिवजन सरदार ,श्रीपति सरदार नुरस्तम सरदार,उरस्तम सरदार, संजय सरदार, उपेंद्र सरदार, बीरबल सरदार आदि की मुख्य भूमिका रही।

Related Post