Breaking
Sat. Jul 19th, 2025

पोटका के हल्दीपोखर कचहरी मैदान में शौर्य यात्रा समिति की और से तथा V. B. D. A जमशेदपुर के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

पूर्वी सिंहभूम के पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर कचहरी मैदान में सौर्य यात्रा समिति की ओर से तथा जमशेदपुरV. B. D. A के सहयोग से 3 वा एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर में सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र से अधिक से अधिक लोग रक्तदान करने के लिए पहुंचे. शिविर में युवाओं के अंदर रक्तदान करने हेतु बड़े ही उत्साह दिखाई दी . रक्तदान शिविर में जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू उपस्थित होकर रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाया और उन्होंने कहा रक्तदान सबसे बड़ा दान है इस मौके पर बारी मुर्मू के साथ जिला परिषद सूरज मंडल.सविता सरदार. अमोदिनी सरदार. साहित्यकार सुनील दे मनोज सरदार लव सरदार. मुखिया देवी कुमारी भूमिज. पानो सरदार . सुखलाल सरदार. समिति के अध्यक्ष सूरज साहू. कार्यकारी अध्यक्ष प्रणय खंडायत . महासचिव जयदेव मंडल. उपाध्यक्ष बबलू रोहिदास. सदस्य सूरज मंडल. . आशीष गोप. प्रशांत मंडल. राजू गोप. . शुभाशीष राणा. खितिज दास. अमृत गोप. यादव प्रधान आदि के साथ V. B. D. A जमशेदपुर के पूरे टीम एवं ग्रामीण लोग उपस्थित रहे

Related Post

You Missed