Breaking
Sat. Jul 19th, 2025

जमशेदपुर दिसम्बर ।सामाजिक संस्था युवा यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन के तहत 16 दिवसीय अभियान हिंसा के खिलाफ हम सब की आवाज “मुझे नहीं मेरे अधिकारों को सुरक्षित करो” के तहत टंगराईन गांव में 16 दिवसीय अभियान के उद्देश्य ,जेंडर आधारित हिंसा, जल्द/जबरन विवाह पर वीडियो शो किया गया और वीडियो देखने के बाद चर्चा की गई चर्चा के दौरान लड़कियों एवं महिला से बहुत सारे मुद्दे निकल कर आए कि लड़कियों को कम उम्र में शादी नहीं करवाना चाहिए लड़कियों को अपनी पसंद, सहमति ,निर्णय लेने का अधिकार है उन्हें भी मौका देना चाहिए जैसे लड़कों को दिया जाता है । लड़कियों ने कहा कि बाहर आने जाने को लेकर और पहनावा को लेकर हमेशा हमें नियंत्रित किया जाता है, उनके साथ किसी न किसी तरह से हिंसा किया जाता है। सभी ने कहा कि हमारे आसपास अगर किसी महिला या किशोरी के साथ हिंसा होगी तो हम सब मिलकर उसकी मदद करेंगे और हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाएंगे।सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया ।

Related Post

You Missed