Sat. Jul 27th, 2024

सीसीएल के मगध कोलवरी में हाइवा आंनर ने बैठक कर परिचालन कराया ठप

*सीसीएल के मगध कोलवरी में हाइवा आंनर ने बैठक कर परिचालन कराया ठप*

 

बालुमाथ टीपू खान की रिपोर्ट

बालुमाथ सीसीएल के मगध फुलबसिया में हाईवा ओनर एसोसिएशन के बैनर तले सीसीएल नीति के खिलाफ हाईवा परिचालन को ठप कराया। मौके पर हाइवा ऑनरो ने कहा कि मगध संघमित्रा एरिया के डिस्पैच मैंनेजर के द्वारा लोकल गाड़ीयों को चार भाग मे बाटने, जिससे गाडियां का नंबर 5 दिन के बाद लोडिंग मिलेगा। की आदेश पारित करने के विरुद्ध मे लातेहार हाइवा आँनर एशोसिएशन के बैनर तले लगभग 150 आंनर ने फुलबसिया के समीप गाडियो को रोककर घंटों जाम रखा ।जाम की सुचना पाकर अमरवाडीह पिकेट प्रभारी प्रेमनाथ कुमार दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंच कर आँनरो को समझने बुझाने का कार्य किया ।उसके वावजूद भी आनर द्वारा बंदी नहीं हटाया गया। बाद मे परियोजना के पदाधिकारी द्वारा हाईवा आनर एशोसिएशन के पदाधिकारी को मोबाइल पर बात कर आनर एशोसिएशन के लोगों को परियोजना आफिस बुला कर वार्ता किया ।जिसमें जीएम के के सिन्हा,परियोजना पदाधिकारी नितेन्द्र नाथ मैनेजर अकरम साहब के बैठक कर समस्या का समाधान के आश्वासन के बाद जाम हटाई गई।

Related Post