नेतरहाट थाना क्षेत्र के हुरमुंडा टोली के 68 वर्षीय महिला की लकड़ी के फाड़ा से मार मार कर हत्या।
महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट
नेतरहाट थाना क्षेत्र केक्षहुरमुंडा टोली के रहने वाली 68 वर्षीय महिला फुलमनिया असुर पति छन्दू असुर थाना नेतरहाट को रति असुर पिता स्वर्गीय कांया असुर ग्राम हुरमुंडा टोली उम्र 25 वर्ष के द्वारा लकड़ी के फाड़ा से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नेतरहाट थाना प्रभारी दिवाकर दुबे ने बताया कि फुलमनिया असुर के द्वारा रति असुर को गाली गलौज किया जा रहा था जिसे लेकर रति असुर के द्वारा लकड़ी के पाड़ा से उसके माथे पर 5, 7 बार वार किया गया जिससे उसका माथा बुरी तरह से फट गया और खून बहने लगा काफी खून बह जाने के कारण उसकी मृत्यु होगी। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु लातेहार भेज दिया गया। और अभियुक्त रति असुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। ज्ञात हो कि मृतिका फुलमनिया असुर रति असुर का संबंधी है रिश्ते में वह रति असुर का बड़ी मां लगती है।