शुभ महालया के पावन दिन के शुभ अवसर पर प्रतिक संघर्ष फाउंडेशन ने इस पूरे दिन को मानव सेवा के नाम किया समर्पित

 

शारदीय दुर्गा पूजा महोत्सव का आगाज के साथ, आज ” प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ” के सबसे नन्ही परी ” कुमारी आदित्री ” के नाम समर्पित करते हुए, जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित नव जाग्रत मानव समाज कुष्ठ आश्रम परिसर में, वहां रह रहे 50 पीड़ित एवं असहाय लोगों के लिए उत्तम से उत्तम पौष्टिक आहार के साथ-साथ, सोफा काम बेड ( समाजसेवी तीर्थंकर गांगुली के द्वारा प्रदान किया गया ) कई तरह के जरूरत के दवाइयां, मास्क, डेटॉल, बैंडेज, इत्यादि आज प्रदान किया गया एवं यह भी संकल्प लिया गया की संस्था के ही एक शुभचिंतक के द्वारा महा नवमी के पावन दिन के शुभ अवसर पर यहां रह रहे सभी लोगों को महाप्रसाद भी प्रदान किया जाएगा. प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन का यह उद्देश्य ही रहा है कि यहां ज्यादा से ज्यादा इन लोगों को सेवाएं प्रदान किया जा सके. क्योंकि यहां वैसे लोग निवास करते हैं जो इस परिसर के बाहर वर्षों तक कहीं निकल नहीं पाते. यहां रह रहे सभी, तमाम पर्व त्योहारों को सिर्फ महसूस ही कर सकते हैं. इसीलिए प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने हर एक पर्व त्योहारों में सबसे पहले हर्षोल्लास वातावरण में, एक विधिवत शुरुआत इन लोगों के मौजूदगी में करते हुए आ रहे हैं. ताकि इन लोगों को कभी परिवार से दूर रहकर भी अकेलापन का एहसास ना हो.