Thu. Apr 18th, 2024

उलगुलान मंच की ओर से कोई गांव में जन जागरण अभियान चलाया गया

पोटका प्रखंड के बेगनाडीह टाटा स्टील लिमिटेड की प्रस्तावित जमशेदपुर नगरीय ठोस अपशिष्ट कचरा प्लांट के विरोध में गुरुवार को खेती बचाओ उलगुलान मंच की ओर से कई गाँव में जन जागरण अभियान चलाया गया।इस दौरान मंच के सक्रिय सदस्यों ने बेगनाडीह के आसपास जानमडीह,भालकी,नुवग्राम,घुँसुरढीपा,बोड़ामपुट,मजग्राम,माको,बाड़ेडीह,उपरडीहा,अनंतपुर आदि गाँव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर कचरा प्लांट के विरोध में लोगों को जागरूक किया गया एवं आगामी 25 सितंबर को होने वाली जन सुनवाई में जोरदार विरोध करने का अपील किया गया।इस दौरान उलगुलान मंच के सदस्यों ने कहा कि टाटा स्टील कंपनी लोगों को गुमराह कर कचरा प्लांट लगाने का कोशिश कर रहा है और अपने लोगों से ग्रामीणों में झूठा प्रचार करवा रही है,परंतु उलगुलान मंच टाटा स्टील की मंसूबे पर पानी फेरने का काम करेगा और किसी भी कीमत पर यहां कचरा प्लांट को लगाने नही दिया जाएगा।इस अवसर पर गणेश सरदार,मनोज सरदार,स्वपन मित्रा,कार्तिक सरदार,घासीराम सरदार,अपूर्व मंडल,तपन बागति,प्रकाश सरदार,सूरज महतो,अजय सिंह,सिद्धेश महतो,विशाल खंडवाल आदि शामिल रहे।

Related Post