जागृति स्वयं सहायता समूह के अनियमितता मिलने पर मुखिया पहुंची जांच में

जागृति स्वयं सहायता समूह के अनियमितता मिलने पर मुखिया पहुंची जांच में

 

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा चंदवा के अलोदिया पंचायत के लोगों ने जागृति स्वयं सहायता समूह पर आरोप लगाया था कि स्वयं सहायता समूह के द्वारा कार्ड धारियों को राशन कार्ड के हिसाब से एक कार्ड के 4 किलोग्राम कम मिलता है पूर्व में कार्ड धारियों द्वारा जागृति स्वयं सहायता समूह के गलत करने पर हंगामा किया था उसी में चंदवा प्रखंड के एमओ विजय कुमार निर्देश पर पंचायत सचिव उमाशंकर सिंह और अलोदिया पंचायत की मुखिया फुल जंसिया टोप्पो जागृति स्वयं सहायता समूह के दुकान पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया और पाया कि आज राजस्थान कार्ड धारियों को सही से दिया जा रहा है आज किसी को काटा नहीं जा रहा है परंतु पूर्व में जागृति स्वयं सहायता समूह के लोगों के द्वारा कम राशन देने पर सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी सह एम ओ और मुखिया को लिखित सूचना दी गई थी।