पोटका डीलर एसोसिएशन द्वारा 5 सूत्रीय मांगों के समर्थन में आकृष्ट कराने के संबंध में शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया गया

–= पोटका प्रखंड अंतर्गत पोटका प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामने फेयर प्रइस शॉब डीलर्स एसोसिएशन झारखंड के बैनर तले पूर्वी सिंहभूम पोटका डीलर एसोसिएशन द्वारा 5 सूत्रीय मांगों का समर्थन में आकृष्ट कराने के संबंध में शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया गया वही डीलर एसोसिएशन द्वारा एक लिखित ज्ञापन पोटका प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय को दिया गया लिखित ज्ञापन में डीलरों द्वारा 5 सूत्रीय मांग जैसे कि जन वितरण प्रणाली अनुज्ञप्ति नवीकरण शुल्क 2000 रुपैया था जो कि 3 वर्ष तक मांन्य था वर्तमान नया अधिसूचना में नवीकरण शुल्क बढ़ाकर ₹5000 रुपैया कर दिया गया है जो डीलरों का हित में नहीं है इसे पुनर्विचार करने की बात आदि. मांग करते हुए मुख्यमंत्री महोदय से जन वितरण प्रणाली के डीलरों के हित में विचार करने का बात अनुरोध पूर्वक किया गया इस मौके पर पोटका प्रखंड के डीलर एसोसिएशन का संरक्षण अनवर अली. अध्यक्ष उत्पल बोस. महासचिव जितेंद्र गुप्ता. फागूराम बेसरा. द्वारिका प्रसाद गुप्ता. प्रणय खंडयत साथ में डीलर एसोसिएशन का सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे