बालूमाथ में पेन पेपर पर तालाब की मरम्मत एक इंच भी नहीं खोदी मिट्टी
लातेहार जिले मैं डीएमएफटी योजना से हो रहे तालाब निर्माण मरम्मत कार्य में सरकारी राशि का बंदरबांट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं एनआरईपी के कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार संवेदक कनिया अभियंता मनीष कुमार व बिजोलिया की सांठगांठ से सरकारी राशि की लूट मची हुई है इस तरह के मामले लगातार उजागर होने के बाद भी जिला प्रशासन मौन ग्रामीण का शिकायत पर बालूमाथ प्रखंड के बसिया पंचायत के पींडारकोम में बालूमाथ मीडिया के टीम पहुंची यहां डीएमएफटी फंड से ली गई तलाब मरम्मत की योजना ली गई थी जिसका योजना संख्या 157// 2021/22 है योजना का नाम बड़का आहार का मरम्मत है जिसकी प्राक्कलित राशि 22 लाख 26 हजार ₹500 है उक्त आहार का मुआयना करने पर पाया कि बड़का आहार की मरम्मत के लिए एक इज मिट्टी की खुदाई भी नहीं की गई है जबकि विगत 30 मार्च 2022 को जिले में आयोजित निगरानी एवं पर्यवेक्षक समिति दिशा की बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा उपायुक्त को जो रिपोर्ट सौंपी गई है उसमें इस योजना में भी कार्य प्रगति पर बतलाते हुए योजना की आधी राशि 11 लाख ₹13,250रु की निकासी की जा चुकी है यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा ही कही जाएगी कि कन्या अभियंता सहायक अभियंता कार्यपालक अभियंता के गठजोड़ से बिना काम कराए की आधी राशि की निकासी कर ली गई
क्या कहते हैं पीडा़रकोम गांव के ग्रामीण बालकिशन यादव ने बतलाया कि इस आहार की मरम्मत के लिए हमने कई बार प्रखंड और जिला कार्यालय में आवेदन दीया लेकिन अब तक कोई काम नहीं हुआ 3:30 एकड़ भूमि पर फैलाया आहर जन उपयोगी है इसमें गांव का जलस्तर भी ठीक रहता है और लगभग 200 एकड़ भूमि भी संचालित होती है ग्रामीण रघु यादव संजय यादव
बलेसर यादव पुटुन यादव ने बतलाया कि इस आहार में पिछले 5 वर्ष से मरम्मत का कोई काम नहीं हुआ है
जब मीडिया बालूमाथ ने बताया कि इस आर की मरम्मत कागज पर ही हो गई है और पैसा भी निकल गया तो ग्रामीण ने कहा कि इतना उम्र बीत जाने के बाद भी हम लोग ऐसे भ्रष्टाचार नहीं देखा ग्रामीण को बेवकूफ बनाकर सरकारी राशि को लूटने वाले पर सरकार और जिला प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए।
क्या कहते हैं पूर्व उप प्रमुख बालूमाथ यह मामला बहुत ही गंभीर है इसकी जांच होनी चाहिए। वैसे उपाउक्त महोदय भ्रष्ट्राचार को लेकर काफी संवेदनशील है उम्मीद करते हैं कि उपाउक्त महोदय मामले में जांच गठित कर दोषियों पर करवाई करेंगे।
संजीव सिन्हा पूर्व उपप्रमुख बालूमाथ