Sat. Jul 27th, 2024

हिंडालको कोल ब्लॉक कंपनी दलालों के माध्यम से कार्य कर रही है।

हिंडालको कोल ब्लॉक कंपनी दलालों के माध्यम से कार्य कर रही है।

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

*ग्रामीणों ने हिंडालको कोल कंपनी के कार्य को लेकर और संतोष व्याप्त है लोगों का कहना है कि ग्रामीणों को चलने आई है हिंडालको*

 

 

चंदवा। चंदवा प्रखंड चकला पंचायत के हरैया पंडुआ के सैकड़ों ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया। जिसका संचालन अनिल लोहरा ने किया।बैठक का मुख्य रूप से कोल ब्लॉक हिन्डाल्को लिमिटेड के द्वारा चकला गांव क्षेत्र के अंदर मनमानी तथा दलालों के माध्यम से जमीन खरीद करना तथा पुनर्वास की जानकारी आम ग्रामीणों को नहीं देना था।

ग्राम सभा को हरी कुमार भगत, सुरेंद्र उरांव, उदय भगत,अनिल भगत, अरुण भगत, निरंजन भगत, अरुण रशीद विकास कुमार भजन आदि लोगों ने ग्राम सभा को संबोधित किया।

ग्राम सभा में उपस्थित लोगों ने हिंडालको कॉल ब्लॉक कंपनी के नीति से नाराज चकला क्षेत्र के ग्रामीणों ने ग्राम सभा में एक आवाज में कंपनी को जमीन नहीं बात कही।

मौके पर ग्राम प्रधान फुलदेव मुंडा, चंद्रदेव मुंडा, बुधु भगत, चुमनु भगत समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Post