Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

उपायुक्त की अध्यक्षता में पेयजल स्वच्छता विभाग की समीक्षात्मक बैठक संपन्न

*उपायुक्त की अध्यक्षता में पेयजल स्वच्छता विभाग की समीक्षात्मक बैठक संपन्न*

 

 

लातेहार:-उपायुक्त श्री भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा पेयजल आपूर्ति से संबंधित कार्य, पेयजल स्रोतों की स्थिति, चापाकलों की स्थिति, चापाकलों की मरम्मति इत्यादि से संबंधित विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक में जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्य की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के तहत जिले अंतर्गत प्रत्येक घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना सुनिश्चित करें। बैठक में उपायुक्त ने सुदूरवर्ती गांव एवं आदिम जनजाति बाहुल्य गांव में प्राथमिकता के साथ पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने की बात कही।

इसके अलावे बैठक में स्वच्छत भारत मिशन की समीक्षा करते हुए जिले में अब तक शौचालय निर्माण की प्रगति व अब तक जिले में कितने शौचालय बनाये गये हैं, इसकी जानकारी प्राप्त करते हुए उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत अब तक बनाये गये शौचालय की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे, साथ ही जिन शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है, वह गुणवत्तापूर्ण हो, इसका ख्याल रखेंगे।

बैठक में पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता , जीवन मिशन के समन्वयक ,एएसबीएम के समन्वयक , सहायक अभियंता, कनीय अभियंता आदि उपस्थित थे।

Related Post