*डेढ़ वर्ष से अंधेरे में रहने को विवश हैं लोहरसी तेतरटोला के ग्रामीण*
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
बार बार विभाग से गुहार लगाने के बावजूद नही मिली राहत
चंदवा। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मालहन पंचायत के लोहरसी गांव के तेतरटोला के ग्रामीण बीते डेढ़ वर्ष से अंधेरे में रहने को विवश हैं। लगभग डेढ़ वर्ष पहले तेतरटोला में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया था स्थानीय ग्रामीण के द्वारा कई बार उसे बनवाने की कोशिश भी की गई पर सफलता नही मिली थक हार कर ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिजली विभाग दी पर अबतक विभाग की ओर से कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण चोरों ने ट्रांसफार्मर से कई पार्ट्स की चोरी भी कर ली गई है। ट्रांसफार्मर नही रहने के कारण ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बिजली नहीं रहने से लोगों को खेती बारी समेत बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। इस संबंध में मालहन मुखिया जतरु कुमार मुंडा ने बिजली विभाग से तेतरटोला में 65 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है जिससे कि यहाँ के ग्रामीणों को बिजली समस्या से निजात मिल सके। *इस संबंध में पूछे जाने पर विधुत कार्यपालक अभियंता ने कहा कि जल्द ही उक्त खराब पड़े ट्रांसफार्मर की जानकारी प्राप्त कर उसके जगह पर नया ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य किया जायेगा।*