अग्रसेन जयंती पर होगा सप्ताहव्यापी कार्यक्रम ट्रेजर हंट से होगी शुरुआत दिनांक 26 सितंबर को कुलदेवी आद्यलक्ष्मी की निकलेगी शोभायात्रा
लॉटरी ड्रा में सोने चांदी के सिक्कों का होगा वितरण
जमशेदपुर, 11 सितंबर. पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित होने वाली श्री अग्रसेन जयंती समारोह की विवरणिका का विमोचन राजस्थान भवन बिष्टुपुर में संपन्न हुआ. अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने बतलाया कि अग्रसेन जयंती की शुरुआत 20 सितंबर को ट्रेजर हंट खेल के साथ होगी, जो अग्रसेन भवन साकची से प्रारंभ होकर मैरीन ड्राइव में समाप्त होगी. जयंती का उदघाट्न उसी दिन शाम 5 बजे महालक्ष्मी सभागार में संपन्न होगा, जिसमें समाज की विभूतियों का सम्मान किया जाएगा. उदघाट्न समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में साईं नाथ यूनिवर्सिटी के कुलपति एस पी अग्रवाल एवं एसिया के अध्यक्ष संतोष खेतान पधार रहे हैं. दिनांक 21 सितंबर को सोनारी में रामा आर्ट और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. तीसरे दिन मारवाड़ी युवा मंच सुरभि शाखा द्वारा गौशाला में गौसेवा की जाएगी. उसी दिन कदमा के लक्ष्मीनारायण मंदिर में अग्रसेन जयंती का आयोजन किया जा रहा है. उसी दिन गोलमुरी बाजार में सात सिक्का सजाओ, तुलसी का बिड़ला सजाओ एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. चौथे दिन 23 सितंबर को मानगो राजस्थान भवन में कुर्सी दौड़, बंदरवार सजाओ एवं रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. पांचवें दिन जुगसलाई में विश्वनाथ सखी समिति द्वारा अग्रसेन भवन में महिलाओं के लिये खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है. उसी दिन शाम को अग्रवाल सम्मेलन जुगसलाई शाखा की ओर से अग्रसेन बनो प्रतियोगिता एवं एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. दिनांक 25 सितंबर को अग्रसेन भवन साकची में अंताक्षरी का भव्य आयोजन किया जाएगा. सोमवार 26 सितंबर को प्रातः सभी स्थानों पर प्रभात फेरी निकाली जाएगी एवं श्री अग्रसेन ज्ञान मंदिर गौशाला प्रांगण तथा राजस्थान युवक मंडल जुगसलाई में अग्रसेन ज़ी की पूजा का आयोजन किया गया है. संध्या 4 बजे बिष्टुपुर पोस्टल पार्क से महालक्ष्मी रथ यात्रा का नगर भ्रमण होगा, जो खालसा क्लब में समाप्त होगा. शाम को 5.30 बजे मुख्य समारोह आयोजित होगा , जिसमें प्रतिभा सम्मान समारोह, हर का हुनर सम्मान, प्रतियोगिताओ में विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कार दिये जाएंगे. आज के पुस्तिका विमोचन समारोह में सीताराम अग्रवाल, कमल किशोर अग्रवाल, दीपक अग्रवाल रामुका, शंकर लाल अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, शंकर लाल मित्तल, बलराम अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, ओम प्रकाश रिंगसिया, महाबीर मोदी, सांवर लाल अग्रवाल, कविता अग्रवाल, सीमा मित्तल, अनु मित्तल, मनीषा संघी, संजय अग्रवाल, विवेक पूरिया, सांवर लाल शर्मा, दीपक पारीक, विनीत अग्रवाल, लोचन मेंगोटिया, अंकुश जवानपूरिया, सुरेश कांवटिया, महाबीर गुप्ता, संतोष गर्ग, नवल किशोर अग्रवाल, संदीप मुरारका इत्यादि उपस्थित रहे.