Wed. Apr 17th, 2024

3 से 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों के लिए लगाया गया जांच शिविर। पूर्व में चयनित दिव्यांग बच्चों के बीच किया गया राहत सामग्री का वितरण।

मध्य विद्यालय चंदवा में समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत दिव्यांग बच्चों के लिए जांच शिविर का आयोजन।

3 से 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों के लिए लगाया गया जांच शिविर।

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

पूर्व में चयनित दिव्यांग बच्चों के बीच किया गया राहत सामग्री का वितरण।

 

चंदवा। मध्य विद्यालय चंदवा में शिक्षा विभाग एवं राज्य से आये चिकित्सको के द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए जांच शिविर लगाकर स्वास्थ्य की जांच की गई। मंगलवार को मध्य विद्यालय चंदवा मे प्रखंड क्षेत्र के बच्चों का राज्य से आए चिकित्सकों ने स्वास्थ्य की जांच की। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन समाजसेवी रवि कुमार डे, सत्येंद्र यादव,जिला कार्यक्रम समन्वयक संजीत कुमार,अतिरिक्त सहायक कार्यक्रम प्रबंधक मनोज कुमार मिश्रा, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राम प्रसाद यादव ने किया। स्वास्थ्य शिविर मे उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि दिव्यांगता को किसी तरह की बीमारी ना समझे। इनके समुचित विकास के लिए सरकार के द्वारा कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जो दिव्यांग बच्चो के लिए काफी लाभदायक है। वक्ताओ ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से प्रखंड क्षेत्र के वैसे बच्चे दिव्यांगता के कारण स्कुल नहीं जा पाते है या उनका अन्य बच्चों की तरह जीवन बसर नहीं हो रहा है, उन्हें स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से राहत सामग्री सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। लातेहार जिले के सभी प्रखंड में राज्य स्तर से आए चिकित्सकों के द्वारा इसकी जांच की जा रही है। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा विभाग के द्वारा की गई यह पहल काफी सराहनीय है। शिविर में पूर्व में स्वास्थ्य जांच करा चुके बच्चों को सहायक सामग्री ट्राईसाईकिल समेत अन्य सहायक सामग्री दी गई। स्वास्थ्य शिविर को राज्य स्तर से आए चिकित्सक डा आकांक्षा, डा गुरुदत्त, एवं डा गुलशन गुप्ता ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रतीक कुमार, संकुल साधन सेवी विकास कुमार, शिक्षक केदारनाथ महतो, शिक्षक नेता बेलाल अहमद, समेत अन्य लोग उपस्थित रहे

Related Post