Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

पोटका में सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर एक बैठक का आयोजन

पोटका गांव में सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा 2022 मैं आने बाला दुर्गा पूजा करने को लेकर एक बैठक किया गया बैठक में दुर्गा पूजा कमेटी का पुनर्गठन किया गया । वही ग्राम प्रधान नीपेन मंडल के अध्यक्षता में सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यछ विशाल मुंडा , सचिव गणपति दास कोषाध्यक्ष चंदन मंडल को सर्वसम्मति से चुना गया । कमेटी के सदस्य के रूप में कार्तिक दास संजय मुंडा कंचन दे बासुदेव मंडल रूप कुमार चित्रकार कंचन मंडल शंकर चित्रकार अमित मंडल सुधीर पाल शंकर मदीना राहुल दास निरंजन मदीना चिंटू मुंडा लालन दास उत्पल साहू सिद्धेश्वर मदीना सुमन मंडल आदि लोग उपस्थित रहे

Related Post