*मनिका प्रखंड के चोरबोरवा में मृतक के परिजनों को मुखिया ने करवाया खाद्य एवं नगद सहयोग राशि उपलब्ध।*
राहुल पांडे की रिपोर्ट
मनिका। मनिका प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत स्थित जुंगूर पंचायत के चोरबोरवा गांव में दिन बुधवार को पंचायत के मुखिया देवेंद्र कुमार कुजूर के द्वारा मृतिका स्वर्गीय फूलवंसिया कुंवर के कामकाज के लिए उसके पुत्र गोला राम एवं मदन राम के घर पहुंच कर 50 किलो चावल व नगद सहयोग राशि मुहैया करवाया गया। ताकि मृतिका के कामकाज में उसके परिवार वालों को मदद मिल सके। मौके पर कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रखंड अध्यक्ष नरेश राम,संतोष उरांव,उमेश राम,नंदकिशोर राम,जगजीवन राम,समेत कई लोग उपस्थित थे।
फोटो:मृतिका के परिजनों को खाद्य सामग्री एवं सहयोग राशि देते मुखिया व अन्य।