मत्स्य कृषकों का दूसरे दिन भी अनशन जारी, रातभर डटे रहे अनशनकारी
लातेहार अजय सिन्हा की रिपोर्ट
जिला सहकारिता विभाग कार्यालय के बाहर बैठे हैं, पदाधिकारियों ने नहीं ली सुध
मत्स्य कृषकों का दूसरे दिन भी अनशन जारी, रातभर डटे रहे अनशनकारी
लातेहार जिले के मनिका प्रखंड के बिसुनबांध पंचायत के रेवतकला के आक्रोशित मत्स्य कृषकों का अनिश्चित कालीन अनशन पर दूसरे दिन भी बुधवार को जिला सहकारिता विभाग कार्यालय के समीप जारी रहा। इसके पूर्व अनशनकारी मंगलवार रात को भी अनशन स्थल पर डटे रहे।
मत्स्य कृषक जिला सहकारिता विभाग लातेहार द्वारा दो माह बीतने के बाद भी निबंधन के लिए अनुमति नहीं मिलने के विरोध में अनशन पर हैं। मत्स्य कृषकों को निबंधन करने को लेकर परेशान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मत्स्य कृषकों के द्वारा सुबह से लेकर शाम तक कार्यालय के बाहर धरना देने के बावजूद भी पदाधिकारी सुध तक नहीं ले रहे हैं।
इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमनी टोपनो ने कहा कि मत्स्य कृषकों का मामले का समाधान आज ही कर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मचारियों के कारण मत्स्य कृषकों को परेशान होना पड़ा है।