Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

बिजली की लचर व्यवस्था से ग्रामीण परेशान

*बिजली की लचर व्यवस्था से ग्रामीण परेशान*

 

गारू संवाददाता रामदयाल यादव की रिपोर्ट

 

गारू प्रखंड के बारेसांढ़ व मायापुर में बिजली की समस्या आम हो गयी है। विद्युत आपूर्ति की पिछले कई महीनों से बिजली की कमी झेल रही है।खासकर बरसात के दिनों में बिजली कब कटेगी,यह न तो लोगो को पता है, न ही विभागीय पदाधिकारी इससे अवगत है,

हालांकि तब वे अधिक परेशान हो जाते है,जब बिजली काटने के बाद उपभोक्ता कारण जानने के ख्याल से उन्हें मोबाईल पर सम्पर्क करते है।इन परिस्थितियों में पदाधिकारी व मिस्त्री भी बेफिक्र हो जाते है।विदित हो कि बारेसांढ़ क्षेत्र में विधुत आपूर्ति पहले गारू पावर ग्रिड से की जाती थी ,परंतु महुआडांड़ प्रखंड से बारेसांढ़ फिटर से आपूर्ति किये जाने के बाद से लगातार आपूर्ति बाधित सा रहता है।बाद में विभाग द्वारा नव निर्मित सबग्रिड बाँसकरचा से आपूर्ति शुरू कर दिया गया,जिसके बाद बारेसांढ़ में विद्युत आपूर्ति लगातार बाधित रहने लगा।शीलवंती देवी बारेसांढ़ उपमुखिया बताती है कि बरसात के दिनों उपभोक्ताओं को मोबाईल चार्ज करने व अंधेरे घर मे रहने में जहरीले सांप आदि से भय व्याप्त रहता है

Related Post