Breaking
Wed. Apr 2nd, 2025

धूल से चंदवा बेहाल प्रशासन चैन की निद्रा में

धूल से चंदवा बेहाल प्रशासन चैन की निद्रा में

 

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा ।चंदवा ग्रामीणों ने जोरदार रूप में कहा कि इंदिरा गांधी चौक से लेकर बुध बाजार तक जो सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है उससे चंदवा के लोग रात दिन धूल का सेवन कर रहे हैं धूल जनित बीमारियों का शिकार दिन प्रतिदिन लोग बढ़ते जा रहे हैं

जैसे खांसी सर्दी दमा के भुक्तभोगी हो रहे हैं स्थानीय अस्पताल के चिकित्सक लोग भी चैन की निद्रा में पड़े हुए हैं लगता है कि जनता को देखने वाला कोई नहीं है झारखंड में सरकार नाम का कोई चीज नहीं है जिला प्रशासन पूरी तरह लापरवाह और बेखबर है ऐसी परिस्थिति में जनता हतप्रभ है कि स्थूल कन से निजात के लिए आंदोलन ही एक रास्ता है।

आंदोलन होने से सड़क का निर्माण कार्य बंद हो जाएगा जिसके परिणाम स्वरूप समय पर सड़क का निर्माण नहीं हो सकेगा इसके लिए जिला प्रशासन को मुस्तैद रहने की आवश्यकता है और गुलकंद से बचाव के लिए ठेकेदार को आदेश दिया जाए कि हर रोज पानी पटवन का निश्चित रूप से व्यवस्था की जाए स्थानीय लोगों ने कहा कि ठेकेदार ऊपर से पानी आने का इंतजार करते हैं पानी नहीं आती है तब भी उनके द्वारा बहुत कम पटवन किया जाता है जिससे आने जाने वाले जनता और दुकानदार बैठकर धूल खाते रहते हैं और ऐसी परिस्थिति में बचाव के लिए लातेहार उपायुक्त विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है की जनता भी सुरक्षित रहे और सड़क का काम निर्विघ्न रुप से होता रहे। इस आवाज को बुलंद करने में अमित कुमार साहू सचिन कुमार सोनी मनीष कुमार आरएन पांडे सुमित कुमार संजीत कुमार और रूपेश कुमार का नाम अग्रणी है।

Related Post