सात दिवसीय अग्रसेन जयंती का होगा भव्य आयोजन समाज की विभूतियों को किया जाएगा सम्मानित
साईं नाथ यूनिवर्सिटी, ओरमांझी, रांची के कुलपति प्रो. (डॉ.) एस. पी. अग्रवाल होंगे उदघाट्न समारोह के मुख्य अतिथि
विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन : बच्चे करेंगे भारत के मानचित्र पर राम नाम अंकित और महिलाएं सजाएंगी तुलसी का बिड़ला
जमशेदपुर, 30 अगस्त. श्री अग्रसेन जयंती की तैयारियों हेतु पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन की जिला कार्यसमिति एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की बैठक गोविंद -बलराम अग्रवाल के आवास पर सोनारी में संतोष अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में जानकारी देते हुए स्वागताध्यक्ष अशोक चौधरी ने बतलाया कि उदघाट्न समारोह दिनांक 20 सितंबर को सत्यनारायण ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट, महालक्ष्मी मंदिर, साकची में संपन्न होगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में साईं नाथ यूनिवर्सिटी, ओरमांझी, रांची के कुलपति प्रो. (डॉ.) एस. पी. अग्रवाल पधार रहे हैं. इसी दिन समाज के कुछ विशिष्ट जनों को उनकी विशेष उपलब्धियों के लिए अग्र विभूति सम्मान से विभूषित किया जाएगा. साहित्य के क्षेत्र में मामचंद अग्रवाल ‘वसंत’ को
भाईजी हनुमान प्रसाद पोद्दार पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
पर्वतारोहण के क्षेत्र में पद्मश्री प्रेमलता अग्रवाल पुरस्कार
श्रीमती सरोज एवं अनिल अग्रवाल को प्रदान किया जा रहा है. गोसेवा के क्षेत्र में पुरुषोत्तम दास झुनझुनवाला पुरस्कार
के लिए श्री टाटानगर गौशाला के अध्यक्ष कैलाश सरायवाला एवं महासचिव महेश गोयल को चुना गया है. युवा लीडरशिप के क्षेत्र में लायंस विवेक चौधरी को डॉ राम मनोहर लोहिया पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. खेल शूटिंग के क्षेत्र में
पद्मभूषण डॉ. विजयपत सिंघानिया पुरस्कार घाटशिला के
मधुर अग्रवाल को प्रदान किया जा रहा है. समाज में पुराने भवनों के सौंदर्यीकरण हेतु संस्थागत अग्रोहा धाम पुरस्कार हेतु राजस्थान भवन, बिष्टुपुर का चयन किया गया है. जानकारी देते हुये प्रदेश प्रवक्ता कमल किशोर अग्रवाल ने बतलाया कि 21 सितंबर, बुधवार को भायली महिला मंडल द्वारा राजस्थान भवन, सोनारी में अग्रसेन जयंती के अंतर्गत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. राम आर्ट प्रतियोगिता के तहत बच्चे भारत के मानचित्र पर राम नाम अंकित करेंगे. वहीं भारत के स्वतंत्रता आंदोलन एवं करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन होगा. जिला उपाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने बतलाया कि
22 सितंबर, गुरुवार को अग्रवाल सम्मेलन, गोलमुरी शाखा द्वारा बेगराजका टावर, गोलमुरी बाजार में अग्रसेन जयंती की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. महिलाओं के लिए विवाह के दौरान दिये जाने वाले दात का सात सिक्का सजाओ प्रतियोगिता, तुलसी का बिड़ला सजाओ प्रतियोगिता एवं बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिला उपाध्यक्ष महाबीर प्रसाद अग्रवाल ने बतलाया कि 23 सितंबर, शुक्रवार को अग्रवाल सम्मेलन, मानगो शाखा द्वारा राजस्थान भवन, डिमना रोड़ में अग्रसेन जी को नमन किया जाएगा. अग्रवाल सम्मेलन जुगसलाई शाखा के संयोजक लोचन मेंगोतिया ने जानकारी दी कि 24 सितंबर, शनिवार को मारवाड़ी युवा मंच, आकृति व्हिल्स कालीमाटी शाखा द्वारा अग्रसेन भवन, रामटेकरी रोड़ में अग्रसेन जयंती का आयोजन होगा. जुगसलाई में अग्रवालों के अठारह गोत्रों पर आधारित ‘अग्रसेन बनो प्रतियोगिता’ एवं एकल लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. सीमा मित्तल ने जानकारी दी कि उसी दिन प्रातः छः बजे विश्वनाथ सखी समीति (संगीनी) द्वारा महिलाओं और युवतियों के लिए विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है. अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं महासचिव सन्नी संघी ने बतलाया कि 25 सितंबर, रविवार को मारवाड़ी सम्मेलन, साकची शाखा द्वारा अग्रसेन भवन, आम बगान में भव्य अंत्याक्षरी का आयोजन किया जाएगा. संरक्षक बजरंग लाल अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष सांवरमल अग्रवाल ने जानकारी दी कि 26 सितंबर, सोमवार को अग्रसेन जयंती मुख्य समारोह का आयोजन समाजसेवी पुरुषोत्तम दास भौतिका सभागार, खालसा क्लब, एन. रोड़, बिष्टुपुर में होगा. जिसके अंतर्गत कविता अग्रवाल एवं मनीषा संघी के संयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं के मध्य पुरस्कार वितरण किया जाएगा. राजकुमार अग्रवाल अगरबत्ती ने बतलाया कि मुख्य समारोह के दिन समाज के जिन बच्चों ने आईएससी, आईसीएसई, सीबीएसई की परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन किया है अथवा कोई प्रोफेशनल डीग्री हासिल की है, उनको प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. उपाध्यक्ष संगीता मित्तल ने जानकारी दी कि समाज में विशेष उपलब्धी हासिल करने वाली एवं स्वरोजगार में सलंग्न महिलाओं को कार्यक्रम हर का हुनर के तहत मंच पर सम्मानित किया जाएगा. रवि भौतिका ने बतलाया कि मुख्य समारोह के दिन बालाजी कंस्ट्रक्शन के अजय अग्रवाल एवं सुरेश शर्मा लिपु के सौजन्य से सहभोज की व्यवस्था की गई है. शंकर लाल मित्तल ने जानकारी दी कि उसी दिन प्रातः 10 बजे से टाटानगर गौशाला प्रांगण अवस्थित अग्रसेन ज्ञान मंदिर मे पूजन कार्यक्रम संपन्न होगा. राजस्थान युवक मंडल के अध्यक्ष राजकुमार बरवालिया ने बतलाया कि अग्रसेन जयंती की सुबह छः बजे जुगसलाई, साकची एवं गोलमुरी में प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा. बैठक में श्रीमती कविता अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, निधि केडिया, सांवरमल अग्रवाल, दीपक पारीक, लिपु शर्मा, महावीर गुप्ता, संतोष गुप्ता, सत्यनारायण अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, अंकुश जवानपुरिया, सन्नी संघी, सुशील रामरायका, टीनू अग्रवाल, ओम प्रकाश रिंगसिया, महेश चौधरी, प्रदीप मित्तल, महावीर अग्रवाल, नवल किशोर अग्रवाल, लोचन मेंगोतिया, दीपक अग्रवाल रामुका, निर्मल पटवारी, हेमंत अग्रवाल, संदीप मुरारका इत्यादि उपस्थित थे.