Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण के द्वारा सरयू प्रखंड अन्तर्गत चोरहा पंचयात ग्राम सरयू में शिव प्रसाद यादव, , ने भ्रमण किया

प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण के द्वारा सरयू प्रखंड अन्तर्गत चोरहा पंचयात ग्राम सरयू में शिव प्रसाद यादव, , ने भरमान किया ।

प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण अन्तर्गत निर्माणाधीन आवासो में शिव प्रसाद यादव, जिला समन्वयक – सह -प्रभारी – प्रखंड समन्वयक, प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण के द्वारा सरयू प्रखंड अन्तर्गत चोरहा पंचयात ग्राम सरयू में विमल उरांव , मंदीप उरांव एवं अन्य लाभुकों के आवासों में भ्रमण किया गया और सभी लाभुकों को एक सप्ताह के अंदर आवास पूर्ण कराने के लिए बोला गया । वैसे आवास जिसमे प्रथम किस्त एवं द्वित्तीय किस्त की अग्रिम राशि भुगतान होने के वावजूद छः माह एवं एक वर्ष से अधिक हो गयी है और आवास पूर्ण नहीं हुआ है। वैसे सभी लाभुकों को एक सप्ताह मे आवास पूर्ण कराने के लिए कहा गया है।

Related Post