पोटका प्रखण्ड के हेंसल आमदा पंचायत के दिगारसाई गाँव निवासी नकुल पात्र को कुछ दिन पहले सांप ने काट लिया लिया था परिवार वाले ने टाटा मेन हस्पताल जमशेदपुर में भर्ती कराया था, विल ज्यादा हो हो जाने के कारण परिजनों द्वारा बिल देने मैं असमर्थक , थे वही परिजनों द्वारा भाजपा नेता मनोज कुमार सरदार से सम्पर्क किया गया |मनोज ने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पूर्व विधायक श्री कुणाल षाड़गी से सम्पर्क कर 56,173 रुपया का विल माफ करया |
परिवार वालो ने मनोज और कुणाल जी के प्रति आभार व्यक्त किया |
कुणाल साड़गी ने मानवता का परिचय देते हुए एक गरीब परिवार की टीएमएच का बकाया राशि 56.173 रुपैया बिल माफ करवाया
