महुआडांड़ नेतरहाट मुख्य पथ पर ग्राम चोरमुंडा के समीप ट्रक दुर्घटना में एक व्यक्ति की हुई मौत।
महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट
सड़क दुर्घटना में शनिवार रात नेतरहाट थाना क्षेत्र के चोरमुण्डा में ट्रक के चपेट में आने से कैलाश वृजिया ग्राम आराहंस निवासी की मौत हो गई, वे डुम्बरपाठ बाजार से घर लौट रहे थे, जिस शख्स की मृत्यु हुई है वे विकलांग थे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस के समक्ष अनिता आईंद ने बताया कि जैसे हमें जानकारी प्राप्त हुआ मैं वहां पर पहुंची। तो देखा कि ट्रक के धक्के से एक युवक जख्मी पड़ा हुआ है। पहचान करने पर पता चला इस व्यक्ति का नाम कैलाश बिरिजिया पिता जग्गू बिरिजिया ग्राम आराहंस है। वहां स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि जिस ट्रक से धक्का लगा है उसका गाड़ी नंबर HJ08A 3521 है। ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी हालत में उसे पकरी पाठ स्थित मिशन स्कूल अस्पताल में इलाज हेतु लाया गया जहां उसे मृत घोषित किया गया जिसके बाद मृतक को उसके घर ले जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए नेतरहाट थाना प्रभारी दिवाकर दुबे ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु लातेहार भेज दिया गया है।